रियाज की चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब पक्षियों के हौसले पस्त ?

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मैंने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की विकास के मुद्दे पर किया काम, रियाज अहमद

जैदपुर बाराबंकी। निकाय चुनाव के मददेनजर सोमवार को कस्बे के हर दिल अजीज चेयरमैन रियाज अहमद की एक पहली मीटिंग का आयोजन कस्बे के मोहल्ला मोलवी कटरे मे किया गया। जहाँ हजारों की संख्या मे चाहने वालों की भीड एकठ्ठा हो गयी। जानकारी के अनुसार सोमवार को नेता रियाज की एक मीटिंग होने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोगों भीड चेयरमैन आवास पर एकठ्ठा हो गयी और डीजे के साथ काफी संख्या मे लोग मोलवी कटरा जाते समय चेयरमैन चेयरमैन की सदाओं को बुलंद करते हुये निकले वहीं कस्बे मे लोगों ने कही आतिशबाजी कर स्वागत किया तो कहीं माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मोलवी कटरा जहां लोग रियाज की जयजयकार करते रहें वहीं मां बहनों ने भी छतों से फूल की बारिश कर चेयरमैन रियाज अहमद को पुनः अपना चेयरमैन बनाने का दावा कर दिया है।

सभा का संचालन मास्टर इसराईल कुरैशी ने किया। जहां एक छोटे से बच्चे ने शायरा अंदाज चेयरमैन रियाज का पंखा हमेशा चलने का संदेश दिया।  इस मौके पर कामिल रिजवी हुसैन अली आलम राइन हाफिज याकूब इजहार सहित भारी संख्या लोगो ने चेयरमैन रियाज अहमद को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर लोगों का शुक्रिया अदा करते हुये चेयरमैन रियाज अहमद ने कहा कि मैने हर वर्ग के लोगों को एक साथ जोडने का काम किया। किसी से कोई भेदभाव नहीं किया है। चाहे राशन कार्ड हो या प्रधानमंत्री आवास सभी वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने में जो मेहनत की है। इस को कस्बे की जनता अच्छी तरह जाती है। मैने एक भाई को दूसरे भाई से मिलाया है मेरे कार्यकाल मे कभी किसी प्रकार विवाद नहीं हुआ।अगर मैने समसान धाट बनवाया है । तो कब्रिसतान में भी काम किया है। मंदिर में काम करवाया है। तो इमामबाडे कर्बला सहित पूरा कस्बा भी चमक रहा है। आगे चेयरमैन रियाज अहमद ने कहा कि हमारे नगर पंचायत जैदपुर में जो क्षेत्र जुडे हैं। उनको बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। कस्बे की आवाम की खुशी के लिये अगर जरूरत पड़ी तो अपने जिस्म का एक एक बूंद खून कुरबान कर दूंगा। मैने अपनी बुराई सुनकर भी लोगों के काम किये ये सोचकर कि फलदार पेड पर ही पथ्थर आते है। मै फलदार पेड हूं पथ्थर आते रहेगें काम करता रहूंगा। काम कोई भेदभाव करना मेरी फितरत में नहीं है। मेरे क्षेत्र का हर एक बच्चा मेरे परिवार का सदस्य है मै अपने परीवार को बिखरने नहीं दूंगा ये वादा करके जा रहा हूं।
इस अवसर जावेद रिजवी आजमी रिजवी शहाबुददीन सिददीकी नफीस सिददीकी सगीर मुन्ना सहवार हुसैन कामिल रिजवी समीउल्ला हाजी गुड्डू खालिद कुरैशी़ मोहरमली राईन आलम राइन मरगूब याकूब राशिद कमाल बंटी खान नसीम खान रिजवान खान महमूदअंसारी बडाऊ अंसारी मकबूल अंसारी शीष अंसारी सुफियान अंसारी हिदायत फिदा रसूल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

 

Don`t copy text!