क्षेत्र के रजबहा, माइनरो का निरीक्षण कर सफाई कार्य में तेजी लाने के साथ ही मानक अनुसार सफाई कराने का दिशा निर्देश

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी । 24 दिसंबर तक क्षेत्र की नहर में पानी आने को लेकर नहर विभाग के अवर अभियंता बद्री विशाल ने क्षेत्र के रजबहा, माइनरो का निरीक्षण कर सफाई कार्य में तेजी लाने के साथ ही मानक अनुसार सफाई कराने का दिशा निर्देश ठेकेदार को दिया।

नहर विभाग के अवर अभियंता बद्री विशाल ने मंगलवार को देवा से निकली बड़ागांव रजबहा और बड़ागांव रजबहा से निकली धरौली माइनर की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए तेजी लाने का निर्देश ठेकेदार को दिया है।श्री विशाल ने ठेकेदार को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र की रजबहा और माइनरों में 24 दिसंबर तक पानी पहुंच जायेगा।जिसको देखते हुए मानक के अनुरूप माइनर की साफ सफाई का कार्य किया जाए।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!