सीडीओ ने प्रशिक्षार्थियो को आरसेटी का प्रमाण पत्र प्रदान किया बीओआई स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ ऋण मेला
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बाराबंकी में बुधवार को ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आरसेटी के प्रशिक्षार्थियो के ऋण आवेदन स्वीकार किये गए। ऋण मेले में बाराबंकी जिले की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, बैंक ऑफ़ इंडिया के लखनऊ अंचल के आंचलिक प्रबंधक मंगेश शरद कदम, बाराबंकी जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक विवेक कुमार एवं वित्तीय साक्षरता परमर्शदाता अनिल कुमार दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षार्थियो को आरसेटी का प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं भविष्य के लिए प्रशिक्षार्थियो का मार्गदर्शन किया। आंचलिक प्रबंधक ने प्रशिक्षार्थियो से खुद वार्तालाप किया एवं प्रशिक्षार्थियो को ज्यादा से ज्यादा लोन लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता ने बताया की ऋण मेले में लगभग 1.79 करोड़ रूपए के ऋण आवेदन प्राप्त हुए है जिन्हें जिले के विभिन्न बैंकों में जल्दी ही भेज दिया जाएगा।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489