कार्यशैली से प्रभावित जनता फिर देगी मौका: जगदीश गुप्ता
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। आरक्षण घोषित होने के बाद से ही नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हैं। सबसे ज्यादा सरगर्मी भाजपा के खेमे में हैं। लेकिन नगर निकाय चुनाव में लगा हाई कोर्ट का ग्रहण साफ होता नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में संभावित उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार में थोड़ी कम आयी है। वहीं मौजूदा नगर निकाय के अध्यक्षों की दावेदारी से एक बार फिर विपक्ष सहमा हुआ नज़र आ रहा है। बहरहाल, अभी नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है लेकिन चुनाव को लेकर आरक्षण घोषित कर दिया गया है। इसके बाद से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। जनता के बीच जाकर वह अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यो को बता रहे है। बुधवार को नगरीय क्षेत्र के भ्रमण पर निकले जगदीश गुप्ता ने बताया कि इस बार जनता विकास को वोट करेगी। मेरे कार्यकाल में जनता को सरकार की हर सुविधाएं मुहैयया कराई गई। पीएम आवास, शौचालय, पार्क, नाली, सड़क, पेंशन सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराया। श्री गुप्ता ने नगरीय क्षेत्र में पं दीन दयाल उपाध्याय के नाम से बारात घर बनवाया। करीब एक हजार लाभान्वित लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जा चुके हैं। प्रत्येक लाभार्थी को दिव्यांग, विधवा और वृद्धा जैसी पेंशन योजनाओं का लाभ दिए जाने का काम बिना भेदभाव के मेरे द्वारा किया गया। दो वार्डाे में पानी की टंकी लगवा कर पेयजल की समस्या को समाप्त किये जाने के साथ इन्हंे समर सेबल से संचालित किये जाने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगवाया गया। उन्होंने आगे कहा कि जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। उनकी कार्यशैली से प्रभावित जनता उन्हें पुनः इस पद पर देखना चाहती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 तक नगर पंचायत टिकैतनगर का विकास पूरी तरह रूका था। उसी वर्ष मेरी माँ फूलमती देवी ने चेयरमैन पद सम्भालते ही टिकैतनगर क्षेत्र का चौमुखी विकास करना शुरू हुआ। 2017 में जब मैं चेयरमैन बना तो यहां की जनता को प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ पंहुचाकर पंचायतवासियो को शहरी जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211