डॉ रेहान अलवी सहित कई शायरों को मिला सम्मान मुशायरे में कई शायरों ने अपनी शायरी से वाहवाही लूटी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। अदबी ख़िदमात को देखते हुए नौजवानान ए पीरबटावन की जानिब से एक शानदार मुशायरे का आयोजन कर रेहान रौनक़ी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा उस्ताद शायर जाबिर एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रेहान अलवी तथा साबिर नज़र को भी मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुशायरे की सदारत उस्ताद शायर जाबिर एडवोकेट ने तथा संचालन इरफ़ान बाराबंकवी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड के सभासद ताज बाबा राइन तथा वक़ार बाराबंकवी मौजूद रहे। मंगलवार शाम को शहर के मोहल्ला पीरबटावन के मदरसा सूफ़िया में देर रात तक चलने वाले मुशायरे में शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत किए। जाबिर एडवोकेट ने कहा ‘ये जिंदगी तो मेरी कोई जिंदगी ही नहीं। मेरे खयाल का मिलता अब आदमी ही नहीं।।‘ डॉक्टर रेहान अलवी बाराबंकवी ने पढ़ा ‘उधर रह के पत्थर ख़ुद हटने लगे हैं। इधर बस सफ़र का इरादा किया है।। मैं ठहरूंगा अपनी ही मंज़िल पे जाके। ये ख़ुद के मुक़द्दर से वादा किया है।।‘ वक़ार काशिफ़, इरफ़ान बाराबंकवी, नफ़ीस बाराबंकवी, साबिर नज़र, अफ़सर बाराबंकवी, डॉ फ़ुरक़ान बाराबंकवी, शाद बड़ेलवी, ज़ाहिद बाराबंकवी, अनवर सतरिखी, ज़ैद मज़हर, धीरज शर्मा, रेहान रौनक़ी, सलमान इलियासी तथा अन्य शायरों ने भी अपने कलाम पेश किए। कमेटी की ओर से आमंत्रित सभी शायरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।देर रात तक चलने वाले मुशायरे में बड़ी तादाद में श्रोता मौजूद रहे।   मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!