छः प्रतिभागियों ने कौशल प्रतियोगिता में बाराबंकी का बढ़ाया गौरव

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। नोडल राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि 20 दिसंबर को मण्डल स्तरीय और राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-2022 (कौशलाथॉन) का आयोजन किया गया। जिस प्रतियोगिता में जनपद बाराबंकी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जिला स्तर के 18 प्रतिभागियों में से मण्डल स्तर पर 04 प्रतिभागियों में विकास कुमार शिवम गुप्ता, मांसी वर्मा, मो0 सलमान ने गोल्ड मेडल एवं 02 प्रतिभागी अमरेन्द्र प्रताप व विपिन गुप्ता ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया। जिसमें प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल के साथ-साथ प्रमाण पत्र व पुरस्कार स्वरुप संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा धनराशि 1500 रूपए प्रत्येक प्रतिभागी को प्रदान की गयी। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि जिन प्रतिभागियों ने मण्डल स्तर पर प्रतिभाग कर विजयी हुए हैं उनको राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-2022 (कौशलाथॉन) के अन्तर्गत अगले चरण में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रुपये 51000 रूपए की धनराशि तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रुपये 31000 रूपए की धनराशि तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रुपये 21000 रूपए की धनराशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपने संस्थान व अपने माता-पिता का नाम प्रदेश में रोशन कर सकें। इस अवसर पर संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रशिक्षार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनके कौशल का और अधिक विकसित होने में बल प्राप्त होता है और ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

Don`t copy text!