हरख ब्लाक में तैनात शिक्षक अभिषेक सिंह बने पूर्ति निरीक्षक..
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
जैदपुर, बाराबंकी। पिछले दो वर्ष से शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अभिषेक सिंह का चयन लोवर पीसीएस में पूर्ति निरीक्षक के पद पर हुआ है। जिसके बाद से शिक्षा विभाग के साथियों के साथ परिचित लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है। बधाई देने के लिए शिक्षक उनके विद्यालय ग्राम पंचायत मचौची के आमीनपुरवा प्राथमिक विद्यालय पहुंच रहे हैं। हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत मचौची के प्राथमिक विद्यालय आमीनपूरवा में शहर के मोहल्ला बड़ेल निवासी पूर्व सैनिक अभय राज सिंह के पुत्र शिक्षक अभिषेक सिंह का का चयन लोवर पीसीएस में पूर्ति निरीक्षक पद पर हुआ है। लोवर पीसीएस के पद पर चयनित होने वाले शिक्षक को विभाग के साथियों के साथ परिवार वालों में खुशी की लहर है। अभिषेक सिंह ने बताया की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अयोध्या में पूरी करने के बाद क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ से स्नातक किया था। 2020 में शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत मचौची के प्राथमिक विद्यालय आमीनपुरवा में तैनाती हुई थी। लेकिन यूपीएससी की तैयारी करता रहा और 9 दिसंबर को यूपीएससी में लोवर पीसीएस के फाइनल रिज्लट में पूर्ति निरीक्षक पद पर चयन हुआ है। चयन होने की बहुत खुशी मुझको और मेरे माता पिता बहन जीजा को है। घर पर परिवार वा रिश्तेदारों तो विभाग के लोग विद्यालय में बधाई देने आते हैं। पिता अभय राज सिंह आर्मी में थे और माता पूनम सिंह ग्रहणी हैं। बड़ी बहन अंकिता सिंह की शादी हो गई है। मेरी इस सफलता में माता पिता का बड़ा सहयोग रहा है। मुख्य रूप से बधाई देने वालों में विद्यालय की हेड मास्टर गुलशन कुमार, अनुदेशक ओम प्रकाश, मास्टर मोहम्मद अख्तर, लालचंद्र वर्मा, मास्टर जफर, विजय चंद्र वर्मा, जफरूल हसन, रियाज अहमद, मो शाबान, मोनिका वर्मा, रियाज अहमद आदि शामिल हैं। बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500