बदायूं । बिसौली आसफपुर उत्तर प्रदेश सरकार के फरमान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में यहां के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर रमा कांत वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य टीम के साथ विद्यालय में छात्र छात्राओं की आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हे निशुल्क चश्मे वितरित किए ।
यह स्वास्थ्य कार्यक्रम क्षेत्र के त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज में किया गया । इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर रमा कांत वार्ष्णेय , डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय के अलावा डॉक्टर इरम इकबाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य करतार सिंह , हिंदी प्रवक्ता अनिल दीक्षित , अखिलेश कुमार पाठक , महेश पाल सिंह , अभिलाष कुमार मिश्र , रामभरोसे लाल , अरुण कुमार मौर्य , जयवीर सिंह , शिव कुमार सिंह , मनोज कुमार गंगवार , भावना रानी वार्ष्णेय , सितारा बी व अभय सिंह समेत अन्य संभ्रांत शिक्षक गण मौजूद रहे ।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*