एक दर्जन हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ काट दिये गये,पुलिस और वन विभाग मौन

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी । कानून को धता बताकर एक दर्जन हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ काट दिये गये किन्तु इस घटना पर पुलिस और वन विभाग मौन साधे है । मामला सफदरगंज थानान्तर्गत ग्राम पल्हरी का है ।
विवरण के अनुसार बीते 20 और 21 दिसंबर को ग्राम पल्हरी निवासी जयजय राम और रामहेत ने अपने खेत की मेड़ पर लगे छह नीम ,एक अमरूद, एक आम और एक शीशम तथा चार बकैना के हरे भरे पेड़ बिना किसी अनुमति के काट डाले । हैरत की बात यह है कि पुलिस और वन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं । शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!