कालेज से घर वापस लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर,मार दी गम्भीर रूप से घायल
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। कालेज से घर वापस लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी गम्भीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की दोपहर कस्बा सफदरगंज स्थित इंजीनियर आर एस बी महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रागिनी वर्मा पुत्री अरुण कुमार वर्मा निवासी बिरौली कालेज से घर वापस लौट रही थी कि सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित दरियाबाद मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही कार नम्बर यूपी 32 एन 1077 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसी कार से छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हालात गम्भीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है ।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705