हर व्यक्ति को अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी: रियाज इंडियन जिम का थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

जैदपुर बाराबंकी। कस्बे के मोहल्ला वसीनगर स्थित इंडियन ब्रदर्स हेल्थ क्लब (इंडियन जिम) का उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना जैदपुर धनञ्जय सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद ने कहाकि हर व्यक्ति को अपनी सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।प्रतिदिन कसरत करने से अनेक बीमारियो से छुटकारा मिलता है।आज हम लोग सेहत को लेकर काफी बेपरवाह रहते है और बीमारियो को दावत देते नजर आते है।जबकि हमारी जिन्दगी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। ऐसे हेल्थ क्लब के होने से कस्बे के लोगो की सेहत सही हो सकती है। और बीमारियां भी दूर भागेगी।परन्तु इसके लिए मेहनत करना भी पड़ेगा।आज की यह मेहनत आगे की जिन्दगी को खुशहाल बना देगी।हमारे कस्बे मे एक अच्छे जिम की कमी थी जो आज पूरी होती नजर आ रही है। इसी क्रम मे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक  धनञ्जय सिंह ने कहाकि जिम करने से जिस्म का न सिर्फ आकार बदल जाता है बल्कि इंसान सुन्दर लगने के साथ साथ बीमारियो से लड़ने के काबिल हो जाता है।प्रतिदिन कसरत करने से शरीर फुर्तीला और दिमाग तेज होता है।आज कस्बे मे जिम करने की सुविधा को देखकर सभी लोगो मे खुशी का माहौल कायम है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय मे यही कस्बे के नौजवान बाडी बिल्डिंग के क्षेत्र मे भी एक दिन देश और दुनिया मे नाम रोशन करेगे।अब वह दिन ज्यादा दूर नही है।इस अवसर पर जैदपुर कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार आजाद सहित पत्रकार शहाबुद्दीन सिद्दीकी, यासिर अराफात कैफी,इस्लामुददीन शाह,शायर राशिद कमाल,शहजी रिजवी,शहवार हुसैन,शहमी रिजवी, सिराज,वसीम खान,सभासद खुर्शीद आलम,शाहे आलम,इरशाद,सिपाही सर्वेश सिंह,अंकित,जिम के प्रोपराइटर हुसैन रिजवी सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

Don`t copy text!