कौशाम्बी। डग्गामार वाहनों पर कठोर कार्रवाई किए जाने का निर्देश भले योगी सरकार बार-बार दे रही हो लेकिन कौशांबी जिले में डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही किए जाने का योगी सरकार का निर्देश लागू नहीं हो सका है बेखौफ तरीके से सड़कों पर वाहन खड़ा कर सवारी भरी जाती है बिना परमिट के वाहन चलते हैं बिना लाइसेंस के चालक सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी एआरटीओ अवैध वाहनों पर कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं आखिर एआरटीओ का अवैध वाहन चालकों से क्या रिश्ता है यह बड़ी जांच का विषय है हालाकी वाहन चालक परिवहन बिभाग पर भी वसूली का आरोप लगा रहे हैं जिसे एआरटीओ खारिज कर रहे है लेकिन जिले की विभिन्न सड़कों पर अवैध तरीके से चलने वाले डग्गामार वाहन पर कार्यवाही ना होने से एआरटीओ पर बदनुमा धब्बा चमक रहा है और एआरटीओ को निलंबित कर योगी सरकार इस धब्बे को साफ कर सकती है।
सियाराम सिंह पत्रकार जनपद कौशाम्बी 9670643576