ब्लाक दिवस में आयी 16 षिकायतें

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

बाराबंकी। विकास खण्ड हरख में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार में खण्ड विकास अधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग के 53 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुये। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों ने भी प्रतिभाग किया। आयोजित ब्लाक दिवस में कुल 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से ग्राम बसावनपुर मजरे पारादीपू में आबादी की भूमि पर कब्जा था, जिसे तत्काल हटवाने की कार्यवाही करायी गयी। अधिकांश आवेदन पत्र चक मार्ग पर कब्जा व पैमाइश से सम्बन्धित थे जिनके सम्बन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल को ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व पुलिस की मौजूदगी में 03 दिवस के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। 03 आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास की मांग हेतु प्राप्त हुये जिनको सम्बन्धित सचिव को 03 दिवस के अन्दर जॉच कर फोटोग्राफ सहित आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत गुलरिहा में स्वंय सहायता समूह द्वारा मानदेय भुगतान न करने की शिकायत की गयी। मौके पर सम्बन्धित सचिव संस्कृति भटनागर को प्रकरण का दो दिवस के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम प्रधान बरायन द्वारा प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को गिरवाने की मांग की गयी। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा खसरा के टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!