बाराबंकी। इस बार ठण्डक में लगने वाली प्रदर्शनी लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रही है। शहर के जीआईसी मैदान में चल रही हस्तशिल्प एवं हैण्डलूम बाजार में मौजूद फव्वारे व सेल्फी प्वाइंट ‘‘आई लव बाराबंकी’’ जनता के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया हैं। विभिन्न प्रकार के स्टाल के साथ-साथ प्रदर्शनी में लगे झूले व वुलेन सामग्री लोगों को खरीददारी करने के लिए आकर्षित कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआईसी मैदान (महिला हास्पिटल के सामने), निकट नाका सतरिख के पास दिनांक 05 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने किया। मालूम हो कि सम्पूर्ण प्रदर्शनी स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जा रही है, यहां पर लगने वाले झूले बच्चों की पहली पसंद बन गये हैं तथा महिलाओं के लिए घर गृहस्थी व रोजमर्रा की उपयोगी सामग्री आकर्षित कर रही है, वूलेन कपड़े, कम्बल, जाकेट, टोपा व स्वेटर हजारों की संख्या में प्रतिदिन बिक रहे हैं। प्रदर्शनी में शहर वासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं। यहां पर लगने वाला स्वीट कार्न व कुल्हड़ चाय के स्टाल पर लोग भीषण ठण्डक में पहुंचकर गर्म-गर्म मसालेदार चाय व भुट्टे का मजा ले रहे हैं। वहीं शहर में आयोजित बाजार में लगे फव्वारे लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गये हैं। ठण्डक के सीजन में लोगों ने अपनी पसंद की सजावटी वस्तुओं और पारंपरिक वस्त्रों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बाजार में अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन करने आए विभिन्न प्रदेशों के शिल्पकारों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हस्तशिल्प अपने आप में अनूठा है। इस तरह के आयोजन से शिल्पकारों और उनके उत्पादों को प्रोत्साहन मिलता है। इस बाजार में उनके उत्पादों को अच्छा प्रतिफल मिला है और भविष्य में होने वाले इस तरह के आयोजन में अवश्य अपनी सहभागिता निभाएंगें। शिल्पकारों द्वारा तैयार किये गए पारंपरिक वस्त्रों के साथ-साथ गृह उपयोगी और घरेलू साज-सज्जा की आकर्षक सजावटी वस्तुएँ भी बिक्री के लिए उपलब्ध थी। गौरतलब है कि बाजार में हस्तशिल्प कला के साथ-साथ हैण्डलूम उत्पाद भी बड़े पैमाने पर बिक रहे हैं।
Related Posts