राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने किया सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारम्भ
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसपी दिनेश सिंह, एआरटीओ अंकिता शुक्ला के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम व एसपी ने राज्यमंत्री का स्वागत किया बाद में एआरटीओ अंकिता शुक्ला और डा. सर्वेश गौतम ने बैच एवं सड़क सुरक्षा कैप पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि आम नागरिकों का जीवन काफी बहुमूल्य है इसलिए शासन द्वारा बनाए गये नियमों का पालन वाहन चालक व सड़क पार करते समय आम नागरिक जरुर ध्यान में रखें। इतना ही नही सतीश शर्मा ने सभी अधिकारियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों की शपथ भी दिलायी। इसके बाद राज्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली के लिए बनाए गये प्रचार रथ का हरी झण्डी दिखाकर स्वागत किया। जागरुकता रैली में पुलिस एवं यातायात विभाग के सिपाहियों द्वारा बाईक रैली के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा एलईडी वाहन/प्रचार रथ, ई-रिक्शा तथा अन्य वाहनों के साथ-साथ पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जन-जागरूकता के उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर, हैंडबिल एवं पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया। रैली की वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही साथ सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रचार किया गया प्रचार वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर एलईडी टीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया। नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211