निकाली गई भव्य शिव बारात जगह जगह पुष्प वर्षा व रंग गुलाल के साथ हुआ भव्य स्वागत
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् नितेश सिंह की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह जगह भव्य शिव बारात निकाली गई।शिव बारात रुदौली विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पुराय्ँ से निकलकर शिवनगर चौराहे तक निकाली गई,ढोल नगाड़े,गाजे बाजे व भारी संख्या में शिव भक्तों ने नाचते गाते हुए बारात निकाली।
ग्रामसभा सरैठा में बड़ी संख्या में शिव भक्तों द्वारा शिव बारात निकाली गई।बारात शिव मंदिर सरैठा से निकल कर पहुँची बाबा खाकी दास धाम पर जहाँ विधि विधान से हुआ शिव व गौरा जी का विवाह। लोगों ने बरसाये फूल।वहीं शिव बारात का स्वागत पुराय्ँ से निकली शिव नगर चौराहे पर व ग्राम सरैठा शिव मंदिर स्थान पर वरिष्ठ पत्रकार नितेश सिंह ने अपने साथियों के साथ रंग गुलाल व फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया।ज्ञात हो कि ग्राम पुराय्ँ में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाती है।यह परंपरा पिछले कई दशकों से चल रही है। शिव रात्रि के पर्व में 5 दिवसीय शिव लीला का भी कार्यक्रम होता है जिसमें गाँव के कलाकार भगवान भोले व गौरा का किरदार करते हैं।सपा के पूर्व राज्यमंत्री सै0 अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां,विधायक पुत्र आलोक चंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य कृष्ण मगन रावत,इं० सर्फराज,डा० सुभाष,ग्राम प्रधान पुराय्ँ राम कैलाश यादव,पत्रकार महेंद्र कुमार आदि सभी आगंतुकों का कार्यक्रम के अध्यक्ष विराच लाल गुप्ता,उपाध्यक्ष राम अचल यादव,प्रबंधक वेद प्रकाश चौहान,महामंत्री साहब दीन यादव,संचालक राधे लाल लोधी,सूचना मंत्री अनूप कुमार यादव,सदस्य श्त्रोहन यादव,विक्रम