लखनऊ आये सांसद ओवैसी ने बढ़ाया अयोध्या जिलाध्यक्ष का कद अयोध्या जिले में पार्टी का संगठन मज़बूती से खड़ा करने के लिये शाहनवाज की थपथपाई पीठ
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट
अयोध्या आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में अयोध्या जिले के एआईएमआईएम ज़िलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी उर्फ शानू भी उपस्थित थे।शाहनवाज शमीम सिद्दीकी ने जब सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात कर अपने जिलाध्यक्ष के रूप में किये गये अब तक के कार्यों का ब्यौरा दिया तो वे बहुत ही प्रभावित हुए।उन्होंने शाहनवाज शमीम द्वारा अयोध्या जनपद में पार्टी को लगातार मजबूत करने के लिये कर रहे प्रयास को काफी सराहा और उपस्थित अन्य जिलाध्यक्षों से भी शानू से प्रेरणा लेने की भी बात कही।श्री ओवैसी ने कहा कि अयोध्या जिले में जिस प्रकार शाहनवाज शमीम सिद्दीकी ने पार्टी का झण्डा बुलन्द करके फिरकापरस्त ताकतों से मुकाबला कर रहे हैं वह बहुत ही काबिले तारीफ है।उन्होंने शाहनवाज से दो साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारी करने के लिये भी कहा।शाहनवाज शमीम सिद्दीकी ने बताया कि सांसद ओवैसी ने शीघ्र ही अयोध्या जिले में आने का भी वादा किया है।