रुदौली तहसील प्रागण में आयोजित हुआ भंडारा

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)शिव परम तत्व है।भगवान भोले की सच्चे मन से आराधना सभी दुखों व कष्टों का निवारण करने वाली है।जिन पर प्रभु की कृपा होती है वही शिव नाम का स्मरण करता है और ऐसे धर्मार्थ कार्यक्रमों में हिस्सा लेता है।उक्त बातें शनिवार को रुदौली तहसील प्रागण में आयोजित भंडारे में अधिवक्ता प्रमोद द्रिवेदी ने कही।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रूदौली बार के सरकारी बैक के नामित अधिवक्ता प्रमोद द्रिवेदी की ओर से तहसील प्रागण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में मुख्य रूप से एसडीएम रूदौली बिपिन कुमार सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप,अधिवक्ता इंद्रसेन मिश्रा,कमरुद्दीन अहमद,अनिल मिश्रा,रमेश तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,महेश यादव सहित काफी संख्या अधिवक्ता व तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!