विधायक ने एक साथ किया दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण व उदघाटन
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खान की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)विधायक ने विकास खण्ड रुदौली के जखौली गाव में राज्य वित् और 14वे वित् से बनी नौ परियोजनाओं का लोकार्पण शुक्रवार को किया।साथ ही नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।ग्राम सभा के प्रधान राम प्रेस की अगवाई में विधायक को फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया।
विधयाक राम चन्द्र यादव ने कहा की सरकार में निर्माण कार्यो की पारदर्शी नीति बनाई है।सरकार गाव खेत खलिहान के विकास पर काम कर रही है।किसान सम्मान निधि,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,ग्रामीण शौचालय जैसी योजनाये लागू की गई है।ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव ने बताया की ग्रामसभा में 14 वे वित्त व राज्य वित्त योजनांतर्गत ग्राम पंचायत जखौली में खड़ंजा से राजू वर्मा के घर तक सीसी रोड,इंडिया मार्क नल 2 से रामबाबू के घर तक इंटरलॉकिंग,हनुमान के घर से महेश मौर्य के घर तक इंटरलॉकिंग,रामु यादव के द्वार से सीसी रोड नित्यानंद के घर से रामनाथ के घर तक इंटरलॉकिंग,सुखराम के खेत से शंकर के खेत तक खड़ंजा,रामनाथ के घर से सर्वेश के घर तक इंटरलॉकिंग,राम अभिलाष के घर से प्रदीप के घर तक सीसी रोड,डामर रोड से सलीम के घर तक इंटरलॉकिंग जैसी दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण किया।इस मौके पर भाजपा नेता अजय शुक्ला,प्रधान अरविंद वर्मा,शिव कुमार पाठक,रविकांत तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।