मौत का जहाज बनकर सड़कों पर दौड़ रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर उपजिलाधिकारी ने पुलिस को सौंपा

मुकीम अहमद अंसारी

एआरटीओ ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालक के विरुद्ध काटे चालान, वाहन किए सीज

सहसवान। नगर एवं मुख्य राज्य मार्गों पर मौत का जहाज बनाम ओवरलोडिंग गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की खबरें प्रकाशित होने के उपरांत उपजिला अधिकारी ने बीती रात ओवरलोडिंग गन्ने से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। तथा मामले की जानकारी आरटीओ बदायूं को देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर एआरटीओ ने तीनों ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राकियों के चालान काटने की कार्रवाई कर दी।
उपजिलाधिकारी द्धारा मौत का जहाज बनाम ओवरलोडिंग गन्ने से भरे ट्रैक्टर चालकों की विरुद्ध कार्रवाई किए जाने से नगर एवं मुख्य राज्य मार्गों पर मौत का जहाज बनाम ओवरलोडिंग गन्ने का एक भी ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर दौड़ते नजर नहीं आए उप जिलाधिकारी की कार्रवाई से मौत का जहाज बनाम ओवरलोडिंग गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों में खौफ पैदा हो गया हैI
ज्ञात रहे बदायूं राजमार्ग संख्या अट्ठारह तथा नगर के मुख्य मार्ग व सहसवान बिसौली मार्ग पर मौत का जहाज बनाम गन्ने से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राली दौड़ने से हर वक्त दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। सड़क पर चलने वाले राहगीर भयभीत नजर आते हैं जिसकी शिकायत दैनिक समाचार पत्रों ने कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से उठाई थीI
उपरोक्त समाचार पत्रों में मौत का जहाज बनाम गन्ने से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राली गुजरने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र ने सहसवान बिसौली मार्ग पर ग्राम बेहबलपुर के निकट ट्रैक्टर चालकों द्धारा तेजी से दौड़ आकर ले जा रहे तीनों ट्रैक्टरों को रोककर जब उनसे अभिलेख आदि दस्तावेज के बारे में बातचीत की ट्रैक्टर चालक कोई भी जवाब नहीं दे सके जिस पर उपजिलाधिकारी ने मौत का जहाज बना गन्ने से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्रालीओ को थाना कोतवाली ले जाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया तथा एआरटीओ बदायूं को मोबाइल द्धारा सूचना देकर कार्रवाई करने के निर्देश पर एआरटीओ बदायू ने थाना कोतवाली पहुंचकर मौत का जहाज बनाम गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली चालक के विरुद्ध चालान की कार्रवाई कर दीI
उपजिलाधिकारी द्धारा मौत का जहाज बनाम गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली चालकों के विरूध्द कार्रवाई किए जाने से ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली चालकों में व्याप्त हो गया है। जिसके कारण 36 घंटे से मौत का जहाज बनाम ओवरलोडिंग गन्ने ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर दौड़ती नजर नहीं आई। उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत करा दिया है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!