नगरपालिका ने चलाया स्वच्छ ढाबा अभियान।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। जिले में चलाए जा रहे स्वच्छ ढाबा अभियान के अंतर्गत नगर में चिन्हित किए गए दो रेस्टोरेंट पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देश पर पालिकाकर्मियों ने साफ सफाई कराने के साथ ही संचालकों को स्वच्छता संबंधी दिशा निर्देश दिए। प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां ने बताया कि स्वच्छ ढाबा अभियान के अंतर्गत नगर में मुन्नालाल मिष्ठान भंडार और फौजी रेस्टोरेंट पर विशेष साफ सफाई कराई गई। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालकों को स्वच्छता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां ने रेस्टोरेंट संचालकों को बताया कि वह सूखा और गीला कचरा अलग अलग डिब्बे में डालें। खाने पीने की वस्तुओं को ढंक कर रखें। उनके नेतृत्व में यहां पहुंची सफाई कर्मचारियों की टीम ने साफ सफाई की। इस मौके पर सफाई नायक राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984