यूपी दिवस एवं इन्वेटर्स मीट की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । प्रदेश स्तर पर फरवरी में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होगा उससे पहले जनपद में 24 जनवरी इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किया जाएगा। एमएसएमई विभाग की ओर से जनपद बदायूँ को 1500 करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष जनपद में उद्योग विभाग में 109 उद्यमियों से 610 करोड़ रुपए सहित अन्य विभागों में कुल 1000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों व व्यापारियों के साथ 24 जनवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स मीट तथा 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की। दोनों कार्यक्रम बदायूँ क्लब बदायूँ में ही आयोजित होंगे।
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग स्टाल लगाकर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को दें। इस अवसर पर जनपद के अच्छे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए। सभी सम्बंधित अधिकारी माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रूपरेखा तैयार कर लें। कार्यक्रम में आने वाले उद्यमियों एवं जनसामान्य को जानकारी के लिए सभी विभाग पम्पलेट, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि समय से तैयार कर ले। पूरा माहौल बनाकर यूपी दिवस का आयोजन किया जाए।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984