हत्या के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। पांच दिन पूर्व मसौली थाना मुख्यालय के निकट मेन्था आयल गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड की हुई हत्या के खुलासे के करीब पुलिस पहुँच चुकी है। गार्ड की हत्या मेन्था आयल चोरी के उद्देश्य से की गयी थी। बताते चलें कि गत 18 फरवरी की रात्रि में मसौली थाना मुख्यालय के निकट स्थित एमसीएक्स मेन्था आयल गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड कन्हैयालाल पुत्र बृजलाल यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी जिसकी जानकारी 19 फरवरी की सुबह उस समय हुई जब गोदाम का दूसरा सिक्योरिटी गार्ड डूयूटी पर आया। घटना स्थल से करीब 3 सौ मीटर की दूरी पर सरसो के खेत में 28 करपे पड़े मिले थे तभी से लगभग यह तय हो गया था कि सिक्योरिटी गार्ड की हत्या चोरी के उद्देश्य से की गयी है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी सहित अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ,सीओ रामनगर एसके रॉय, प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो खून के निशान ग्राम बड़ागाँव जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर काफी दूर तक पडे मिले थे तभी से कयास लगाया जा रहा था कि घटना को अंजाम देने वाले आसपास ही के है जिस पर जाँच कर रही मसौली पुलिस को अहम सुराग मिले है और जल्द से जल्द घटना के अनावरण के करीब लगभग पहुँच चुकी है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!