मिश्रित संस्कृति को बढ़ावा देता है समरसता भोज: मलिक जमाल मकर संक्राति पर गांधी भवन में दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। देवा रोड स्थित गांधी भवन में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी मलिक जमाल युसूफ ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके खिचड़ी भोज का शुभारम्भ किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सरवर अली खान एवं गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने उन्हें शाल ओढ़ाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मलिक जमाल युसूफ ने कहा कि मकर संक्राति का पर्व मिश्रित संस्कृति को बढ़ावा देता है। यह एक ऐसा पर्व है जिसमें हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोग समरसता का परिचय देते हुए आपसी भाईचारा को मजबूत करते हैं। यह त्यौहार कौमी एकता का भी प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सरवर अली खान ने की। इस मौके पर प्रमुख रुप से गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, समाजसेवी डॉ विवेक सिंह यादव, भाजपा नेता पंकज गुप्ता पंकी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश आज़म वारसी, वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खां, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, समाजसेवी मो. उमेर किदवाई, वरिष्ठ अधिवक्ता शऊर कामिल किदवाई, सलाउद्दीन किदवाई, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, तौकीर कर्रार, सरदार आलोक सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद, सपा दानिश सिद्दीकी, पूर्व छात्र नेता मनोज वर्मा ‘मन्नू‘, कौशल किशोर त्रिपाठी, अनन्त पाण्डेय, अशोक जायसवाल, सत्यवान वर्मा, अनिल यादव, नीरज दूबे, हरिनंदन सिंह गौतम, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल पाण्डेय, मोहम्मद अतहर, श्रीनिवास त्रिपाठी, जिर्याउहमान, जयसिंह वर्मा, तौफीक अहमद, एहतिशाम खान सहित कई लोग शामिल रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!