सड़क से सदन तक अजीवन सक्रिय रहे सुंदरलाल: सतीश शर्मा पूर्व विधायक पं सुंदर लाल दीक्षित के निधन पर शोक सभा आयोजित
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। वरिष्ठ भाजपा नेता एवम् पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के निधन होने पर भाजपा कार्यालय में रविवार को शोक सभा आयोजित की गई। भाजपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हे श्रद्धांजलि दी। खाद्य एवम रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सड़क से सदन तक सुंदरलाल दीक्षित आजीवन सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि गरीब सुदामा की भूमिका में रहने वाले सुंदर लाल के हृदय में कार्यकर्ताओं की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रही। सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि सुंदरलाल गांव गरीब और किसान के सच्चे हिमायती थे।कहा कि वे भाजपा के लिए आजीवन समर्पित रहे। प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने उनकी मृत्यु को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। जिलापंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने उनके बताए रास्तों पर चलने की सीख दी। विधायक दिनेश रावत एवम् पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने ने भी उनके साथ बिताए संस्मरण साझा किए। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने उनकी राजनीतिक जीवन की सादगी का हवाला देते हुए कहा कि सुंदरलाल गरीबों के मसीहा थे। संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर सभी ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर अवधेश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख रवि रावत, आकाश पाण्डेय, रत्नेश सिंह, अरविंद मौर्य, मनोज वर्मा, विजय आनंद बाजपेई, राम सिंह वर्मा, हर्षित वर्मा, सर्वेश अवस्थी, उमेश मिश्रा, राजकरन रावत सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211