17 रक्तदाता किसान बने महादानी, जुटे भाकियू कार्यकर्ता
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा सामाजिक कार्यों की कड़ी में प्रतिमाह आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। जिसमे 2 दर्जन लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 17 लोग रक्तदान कर महादानी बने। रविवार को भाकियू जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा के नेतृत्व व रक्तकोष प्रभारी डॉ वीपी सिंह की देखरेख में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमे 24 किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा जांचोंपरान्त 17 लोग रक्तदान कर महादानी बने। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से शाहिद अली, नीरज वर्मा, संजय सिंह, राजू, दिलीप कुमार, आलोक मिश्रा, विनोद कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार, दुखीराम, मनीराम, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, सुशील वर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, प्रदेश सचिव उत्तम वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष गिरीश चन्द, डॉ राम सजीवन, प्रमोद कुमार, भगवती प्रसाद, बाबादीन, राधेलाल, बंकी ब्लॉक महामंत्री ओम प्रकाश ब्लॉक सचिव बंकी विशेष कुमार वर्मा, संजय रस्तोगी आदि रक्तदान करने के बाद बाराबंकी से कुंभ मेला प्रयागराज के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489