रेल यात्रियों को स्वयंसेवकों ने खिलाई खिचड़ी समरसता भोज के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। आरएसएस स्वयं सेवकों ने रेल यात्रियों को खिचड़ी के पैकेट वितरित करके मकर संक्रांति मनाई। पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक चला। रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन आती थी, स्वयं सेवक उसपर बैठे यात्रियों से खिचड़ी का पैकेट लेने का आग्रह करते दिखे। आरएसएस के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य (माविक) विभाग के तत्वाधान में संपन्न हुए समरसता भोज में 21 सौ से अधिक यात्रियों को पैकेट्स मुहैया कराए गए। जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि भारत की वसुधैव कुटुंबकम् एवम् अतिथि देवो भव की गौरवशाली परंपरा रही है। उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए स्वयंसेवकों ने उन यात्रियों संग मकर संक्रांति मनाई जो यात्रा के चलते अपने घरों पर नहीं थे। इस अवसर पर जिला प्रचारक अभिषेक, जिला कार्यवाह सुधीर, नन्हे सिंह, नगर संघ चालक विष्णु प्रताप, नगर कार्यवाह शैलेंद्र, सुमित, आशुतोष, लल्ला राम, केके सिंह, तारेश्वर, सूर्यांश, कर्तव्य, चर्चित, शुभम, पूर्णेन्दु, प्रभात, मनीष परिहार, रजनीश मौजूद रहे।  सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!