रिश्व और घोटालों के आरोपों में फंसे नेतनयाहू पर 17 मार्च से चलेगा मुक़दमा
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
इस्राईली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों में 17 मार्च से सुनवाई शुरू होगी।
इस्राईल पिछले एक साल से जारी राजनीतिक गतिरोध को दूर करने की कोशिश कर रहा है।
नेतनयाहू पर रिश्वत लेने का एक और वित्तीय घोटालों के तीन आरोप हैं। मुक़दमे की सुनवाई के पहले दिन उन्हें तीन जजों की एक बेंच के सामने हाज़िर होना होगा।पिछले एक साल के दौरान 2 मार्च को इस्राईल में तीसरी बार आम चुनावों के लिए वोट डाले जायेंगे, इसलिए कि पिछले 2 चुनावों में कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी।एक अनुमान के मुताबिक़, तीसरी बार भी पिछले दो बार की तरह किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने का अनुमान है, इसलिए कि भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण नेतनयाहू की लोकप्रियता में तेज़ी से कमी हुई