टीआरसी लाॅ काॅलेज के विद्यार्थियों ने जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी का किया भ्रमण

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी: गुरूवार को टी.आर.सी. लाॅ काॅलेज के छात्र छात्राओं ने जिला बार एसोसिएशन के भ्रमण के दौरान अधिवक्ता नैतिकता, न्यायालय की कार्यवाही आदि की जानकारी ली। विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मुकदमों से सम्बन्धित न्यायालयों, वाद पत्रों आदि के बारे में जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में जाना। उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विषय, बार-बेंच सम्बन्ध, न्यायालयों एवं अपने पाठ्यक्रम का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और उनकी मूट कोर्ट द्वारा, बार भ्रमण आदि के द्वारा प्रयोगात्मक जानकारी करना अति आवश्यक है। मूट कोर्ट एवं प्रोफेशनल इथिक्स के बारे में जानकारी देते हुए अधिवक्ता श्री मनोज बाजपेई जी ने कहा कि विधि के विद्यार्थियों को निरन्तर मूटकोर्ट का अभ्यास करना चाहिए एवं वैयक्तिक आचार की जानकारी अपने व्यवसाय में जरूर अपनाना चाहिए।


वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बलराम सिंह ने बताया कि विधि का ज्ञान दीया है और वाद पत्र भगवान का मुख है। अधिवक्ता समाज का इंजीनियर है। प्रत्येक अधिवक्ता की ड्राफटिंग अच्छी होनी चाहिए। जिससे वह अपने विषय की प्रस्तुति न्यायालय में अच्छी तरह से कर सके। अधिवक्ता का समाज के प्रति भी दायित्व होता है। अधिवक्ता मोहम्मद अशफाक ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कनिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रति क्या भाव होना चाहिए। वरिष्ठ और कनिष्ठ को एक दूसरे के प्रति आदर करने की भावना हर अधिवक्ता में होनी चाहिए। उन्होंने दो बातों पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय दण्ड संहिता का अध्ययन और इसके साथ साथ दण्ड प्रक्रिया का अध्ययन होना अति आवश्यक है। अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता पद की गरिमा का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए और पूरे मनोयोग के साथ अपने व्यवसाय का चुनाव करना चाहिए। भ्रमण के दौरान विधि के विद्यार्थियों को जिला जज के न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों की कार्यवाई से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री मंजय यादव, श्री अंकित मिश्रा, श्री धर्मेन्द्र कुमार सहित भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।  बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!