तेज हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व नोडल अधिकारी ने की बैठक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 11 फरवरी को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तर की लोक अदालत की सफलता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/अपर जिला जज नाजनीन बानो ने गांव गांव पर्चा, पोस्टर, पपम्लेट भेज कर व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य किया है। इस सम्बंध में सचिव नाजनीन ने ला कालेज के छात्रों का भी सहयोग ले रखा है। अवध ला कालेज के छात्रों, शिक्षकगण के साथ भी सचिव ने बैठक करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के तमाम लघु वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी वाद, मोटर चालानी, जिला पंचायत चालानी, पुलिस एक्ट चालानी, उत्तराधिकार सम्बन्धी वाद, बैंक बकाया वसूली सम्बन्धी वाद, वैवाहिक व पारिवारिक वादोंका निस्तारण आसानी आपसी सहमति से करा सकते हैं। सचिव नाजनीन बानो ने स्टूडेंट्स द्वारा व जगह जगह शिविर लगा कर भी पोस्टर, पपम्लेट वितरित कराये। दूसरी ओर नोडल अधिकारी अपर जिला जज अनिल शुक्ला ने भी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये निर्देश दिए

।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!