अहमद सईद हर्फ़ ने जीता गज़ल मुकाबला, हुए सम्मानित
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
फतेहपुर, बाराबंकी। उर्दू शायरी में सिनफे-गजल सबसे महबूब और मकबूल सिनफ है। गजल को हर वर्ग के लोग पसन्द करते हैं। उक्त विचार हाजी शेख मुतीउल्लाह हुसैनी के मकान मोहल्ला मौलवीगंज फतेहपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में उस्ताद शायर राही सिद्दीकी ने व्यक्त किये। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि 28 जनवरी 2023 को फखरुद्दीन अली अहमद गोवर्नमेंट पी0 जी0 कॉलेज महमूदाबाद जिला सीतापुर में उर्दू डिपार्टमेंटल काउंसिल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता मुकाबला-ए-गजल में एमए प्रथम वर्ष के छात्र अहमद सईद ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना और अपने कस्बा फतेहपुर का नाम रोशन किया है और अपने कॉलेज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुझे विश्वास है कि अहमद सईद हर्फ उर्दू अदब के फरोग में अपना एहम रोल अदा करेंगे। शाकिर बहलीमी, नसीम अखतर, कारी परवेज यजदानी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सय्यद आतिफ हुसैन जैदी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह का का प्रारम्भ कारी जकीउल्लाह हुसैनी की तिलावत से हुआ और संचालन नौजवान शायर हस्सान साहिर ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मोहम्मद शाकिर बहलीमी तथा मोहम्मद अकरम अंसारी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में उपस्थित शायरों व समाजसेवियों ने अहमद सईद हर्फ की गुलपोशी करते हुए उन्हें अंगवस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके बाद एक गैर-तरही नशिस्त का आयोजन भी किया गया जिसमें शायर राही सिद्दीकी, अहमद सईद हर्फ, कारी परवेज यजदानी, मुजीब फतेहपुरी, मुतिउल्लाह हुसैनी, हस्सान साहिर, नसीम अख्तर कुरैशी, हाफिज रईस, सलमान फतेहपुरी ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर हाजी एजाज अहमद अंसारी, मुकतदिर हुसैन खान, पत्रकार जावेद अखतर, पत्रकार सय्यद खालिद महमूद, पत्रकार निशात मंसूरी, मोहम्मद इरफान, अनस सलमानी, हस्सान वासिफ, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अकीक पप्पू, नसीर आलम मुन्ना, मजहर अंसारी, नूरूल हसन, मोहम्मद अंजर, मोहम्मद अखलद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में हाजी शेख मुतिउल्लाह हुसैनी ने सम्मान समारोह के समापन पर सभी का धन्यवाद किया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489