यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट अग्रेजी परीक्षा के दौरान सख्ती के चलते मदनलाल इंटर कालेज में 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी दी

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। बिसौली यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के दौरान सख्ती के चलते मदनलाल इंटर कालेज में 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसके अलावा क्षेत्र के त्रिवेणी इंटर कालेज भटपुरा, जीजीआईसी व रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कालेज में भी नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न हुई। मदनलाल इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रत्येक कक्ष की निगरानी के अलावा सुरेन्द्र सिंह, शशि भास्कर व पूनम के नेतृत्व में सचल दल परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहा है। शुक्रवार को इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा के दौरान पंजीकृत 438 छात्र उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!