काफी मात्रा में चोरी कर रखी गई लकड़ी तो वन विभाग ने उच्च अधिकारियों के दबाव में आकर बरामद कर लिया….

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। बीते दिनों 25, 26 मार्च की मध्य रात्रि में वन निगम द्वारा कटवाई जा रही सरकारी लकड़ी की काफी मात्रा में चोरी कर रखी गई लकड़ी तो वन विभाग ने उच्च अधिकारियों के दबाव में आकर बरामद कर लिया लेकिन अभी तक किसी भी सरकारी चोर तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाए रसौली में चोरी हुई सरकारी लकड़ी पर ठोस कार्रवाई ना होने से सरकारी लकड़ी की चोरी करने वालों के हौसले इस कदर बढे कि वन रेंज हरख में भी प्रतिबंधित सरकारी लकड़ी की चोरी पुनः दोहरा दी गई जिसको लेकर कई अखबारों में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया वन विभाग तो उच्च अधिकारियों के दबाव से हरख रेंज की विकासखंड सिद्धौर थाना क्षेत्र कोठी के सादुल्लापुर से वन विभाग ने बड़ी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी तो बरामद कर लिया लेकिन अभी भी लकड़ी चोरी करने वाले चोर विभाग से कोसों दूर हैं जिसकी वन विभाग द्वारा ना तो जांच करवाई गई और ना ही किसी से पूछताछ की गई आखिर वन निगम द्वारा कटवाई गई बेशकीमती यह लकड़ी इस सुरक्षित स्थान पर छिपाकर किसके द्वारा और क्यों रखी गई वन विभाग की इस कार्यशैली से यह साफ जाहिर हो रहा है कि जो भी सरकारी लकड़ी की चोरी हुई है उसमें वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी ही अहम भूमिका झलक रही हैअब तो बाराबंकी जनपद के जिलाधिकारी ही बता पाएंगे कि आखिर वन निगम द्वारा कटवाई जा रही प्रतिबंधित लकड़ी कैसे एक सुरक्षित स्थान पर रखी गई और किसके द्वारा रखी गई और क्यों रखी गई यह तो जांच का विषय है उक्त मामले को लेकर जब जिला वन अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम थाने क्यों जाएं अपने विभाग द्वारा विभागीय कार्रवाई करेंगे मुकदमा दर्ज हो गया है अब देख वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी साहब इस गंभीर मामले की जांच किसको सौपते हैं या फिर चोरी से लकड़ी कटवाने वाले ही इस मामले की जांच को रफा-दफा करके कोई नया प्लान बनाएंगे   शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!