किसान की हत्या के दो माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बड्डूपुर, बाराबंकी। किसान की हत्या के मामले में लगभग दो माह बीतने जाने वाले हैं फिर भी बड्डूपुर पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है। एक तरफ जहां पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की तलाश में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उससे यह प्रतीत होता है कि बड्डूपुर पुलिस किसान जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाएगी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हत्या कांड का खुलासा ना कर पाने के कारण उस समय तैनात प्रभारी निरीक्षक राजकुमार को हत्या के 4 दिन बाद लाइन का रास्ता दिखाते हुए ऑफिस में तैनात नारद मुनि सिंह को बड्डूपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक तैनात करके किसान जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह भी किसान हत्याकांड का खुलासा ना कर पाने की वजह से उनको बड्डूपुर से सतरिख थाने की बागडोर सौंपी दी। और वहां पर तैनात 1997 बैच के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को बड्डूपुर का नया थानेदार नियुक्त किया संतोष कुमार को बड्डूपुर थाने की कमान संभाले लगभग 16 दिन व्यतीत हो रहे हैं फिर भी किसान जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं कर सकी है। क्षेत्र की जनता की निगाहें जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के ऊपर लगी हुई हैं वह यह सोच रही है कि किसान जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस को इतना समय क्यों लग रहे हैं या तो पुलिस को कोई हत्या कांड का कठोर सबूत नहीं मिल पा रहा है या फिर पुलिस किसान के असली हत्यारों तक पहुंच नहीं पा रही है।  मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!