वन विभाग की टीम ने थाना जरीफनगर क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ काट कर ले जाते हुए 2 लोगों के विरुद्ध नाम दर्ज रिपोर्ट कराई है
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। वन विभाग की टीम ने थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मदारपुर में अवैध रूप से शीशम का पेड़ काटकर ले जाते हुए दो भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
जानकारी के मुताबिक वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रसूलपुर जानकारी मिली कि ग्राम मदारपुर में प्रतिबंधित शीशम के हरे भरे पेड़ को कुछ लोग काट रहे हैं जिस पर वनरक्षक वीरेंद्र कुमार सुशांत कुमार तथा श्यामवीर सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हरे-भरे शीशम का पेड़ काटते समय सुरेश पुत्र सौदान सत्येंद्र पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम मदारपुर उजीर अनीश पुत्र रफीक निवासी ग्राम जरैठा को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए थाना जरीफनगर पुलिस को सौंप दिया वन कर्मी श्यामवीर सिंह पुत्र तेजपाल ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम की धारा 4 बटा 10 में नामजद रिपोर्ट तथा मौके से बरामद शीशम लकड़ी को थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984