बदायूं जिले में बिजली गिरने से छात्रा समेत तीन की मौत, बारिश के दौरान स्कूल से लौट रही थी मासूम, परिवार में मची चीख-पुकार

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं जिले में आज को गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन बेहाल हो गया।बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे स्कूल से लौट रही छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन के अफसरों ने मृतकों के घर जाकर घटना की जानकारी जुटाई।  उसहैत थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिजली गिरने से छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय बबलू यादव और 25 वर्षीय राजीव यादव बाइक पर उसहैत से अपने गांव मुगरिया नगला जा रहे थे। रास्ते में दुर्जन नगला मोड़ पर अचानक दोनों के ऊपर बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी।
गांव नगासी निवासी राजपाल की छह वर्षीय पुत्री अंशिका सुबह प्राथमिक स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद अंशिका घर लौट रही थी। रास्ते में उसके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे मासूम की मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में चीत्कार मच गई। इसके अलावा कटरा में बिजली गिरने से भैंस मरी है। वहीं जिलेभर में तेज बारिश हुई है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!