नगरीय निकाय  के कार्यो की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा नगरीय निकाय विकास के मानकों कों जल्द करें पूरा – एकता सिंह 

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण के कार्यो एवं नगर निकाय के कार्यो की  समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में  संपन्न हुई।  मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगरीय निकाय में एम0आर0एफ0 योजनान्तर्गत कूड़ा डम्पपिंग मशीन को संचालित करने हेतु सभी आवश्यक चरणों को पूरा करते हुए यथाशीघ्र उसके क्रियान्वयन पर बल दिया।  मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगरीय निकाय में विडिंग जोन हेतु स्थल चिन्ह्ति करते हुए आधारभूत सुविधाओं को स्थापित करते हुए एलार्टमेंन्ट की प्रक्रिया शुरू किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि हाउस टैक्स वसूली हेतु वार्ड वार एक विशेष अभियान चलाकर सभी निकायों में बकाया की समय से वसूली की जाए l उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करते हुए पॉलिथीन को  ज़ब्त कर एक अभियान के तौर पर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए
मुख्य विकास अधिकारी ने नगरीय विकास की संमग्र मानकों को स्थापित करने पर बल दिया। जिन नगरीय निकाय में अभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट क्रियाशील नही हुए है। उन्हें यथासम्भव संचालित किया जाए, तथा जनपद के सभी निकायों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी  सुनिश्चित किए जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी सूचनाएं मांगी जाती हैं,उन सूचनाओं को सभी अधिकारी ससमय उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने हस्ताक्षर से ही सूचनाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सतरिख और बंकी को सूचना अपने हस्ताक्षर से न भिजवाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में वाटर टैक्स के अन्तर्गत मोहल्ला/वार्डवार  समय से वसूली  की जाए और साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कराए गए कार्यो के अन्तर्गत  विशेष अभियान के दौरान नाला सफाई की समीक्षा, सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लान, स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की समीक्षा, गौशाला निर्माण हेतु प्राप्त बजट के सापेक्ष कराए गये कार्य, आगामी मानसून के दृष्टिगत ड्रेनेज/जल निकासी की व्यवस्था, 15 वित्त/राज्य वित्त/अन्य विकास कार्यो के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई । उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय के मानकों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रयास करें।  बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी , समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!