राहुल गुप्त ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी । ग्राम पंचायत रहरामऊ की बदहाल विद्युत व्यवस्था ब्यवस्था को ठीक कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मसौली ब्लाक अध्यक्ष राहुल गुप्त ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन मे कहा गया है 16 केवीए के तीन ट्रांसफार्मरों से ग्राम मे विद्युत आपूर्ति होती है जो कि लोड की अपेक्षाकृत कम क्षमता के हैं । लाइने इतनी जर्जर हैं कि आये दिन तार टूट कर गिरते रहते हैं । लोवोल्टेज और फाल्ट के चलते ग्रामवासी परेशान हैं । भाकियू ब्लाक अध्यक्ष ने ग्राम मे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने तथा जर्जर विद्युत लाइने ठीक कराने की मांग की है ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705