बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित स्कूली बस हाइवे के किनारे गहरी खाई मे चली गयी चालक की सूझ बुझ से बचा बड़ा हादसा

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित स्कूली बस हाइवे के किनारे गहरी खाई मे चली गयी गनीमत रही कोई भी छात्र चोटहिल नही हुआ मौक़े पर मौजूद लोगो ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और स्कूल को सूचना दिया। विद्यालय से आयी दूसरी बस आने पर छात्रों को स्कूल भेजा गया। गोंडा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरौली मोड़ के निकट स्थित समीर इंटरनेशनल स्कूल की बस सोमवार की सुबह नहामऊ गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी अचानक सामने एक बाइक सवार के आ जाने से बाईक सवार को बचाने को लेकर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी बस मे सवार करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं बाल बाल बच गए।
{ चालक की सूझ बुझ से बचा बड़ा हादसा }
नहामऊ गांव से करीब दो दर्जन बच्चो को स्कूल लेकर जा रही बस जिस स्थान पर बाईक सवार को बचाने को लेकर खाई मे गयी है उसी के निकट गहरा तालाब स्थित है अनियंत्रित्र बस आगे तालाब की ओर जाती उससे पूर्व बस चालक ने खाई की ओर मोड़ दिया और बड़ा हादशा होने से टल गया । बस मे सवार बच्चे बुरी तरह डर गये ग्रामीणों ने बच्चो को बस से सुरक्षित निकाल कर स्कूल से आयी दूसरी
घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर तालाब है चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि बस में नौनिहाल छात्र और छात्राये सवार थे बस खन्ती में पलटने से बच गयी जिसके चलते ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर दुसरीबस से स्कूल भेजा गया ।विद्यालय की डायरेक्टर मधुरिमा तिवारी ने बताया कि बस के दुर्घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुच गयी थी किसी बच्चे को चोट नही आई है सभी छात्र सुरक्षित है ओवरस्पीडिंग के सवाल पर डायरेक्टर ने कहा कि लोग तरह तरह की बाते करते है लेकिन हमारे चालक की सूझ बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया ।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!