सीएम डैशबोर्ड से जुड़े कार्यों के लिए सभी विभागाध्यक्ष नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी, 8 सितम्बर। ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड से सम्बंधित डाटा फ़ीडिंग के लिए सभी विभागाध्यक्ष नोडल अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाए जो प्रत्येक माह इससे सम्बंधित बैठक से तीन दिन पूर्व अपने विभाग के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों का जो ब्यौरा फीड करेंगे उसके स्क्रीन शॉट पर अपने हस्ताक्षर कर प्रस्तुत करेंगे।

ज़िलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के साथ सीएम डैशबोर्ड से सम्बंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड से सम्बंधित यूआरएल सभी विभागाध्यक्षों को दिया जा चुका है तथा इस पर फ़ीडिंग के लिए प्रशिक्षण भी सभी अधिकारियों को कराया जा चुका है इसके बावजूद अगर समय पर समुचित डाटा फीड नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए विभागाध्यक्ष का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।  ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में हो रहे विकास कार्यों से जुड़े प्रपत्रों को समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सड़कों के अनुरक्षण के कार्य का स्थलीय परीक्षण कराया जाए। साथ ही निराश्रित गोवंश से सम्बंधित कार्यों में तेजी लाई जाए। बैठक में ज़िलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पशु टीकाकरण एवं क्रत्रिम गर्भाधान से सम्बंधित कार्यों का निष्पादन निर्धारित मानक अनुसार किया जा रहा ह तथा हरे चारे के उत्पादन के लिए बुवाई का कार्य भी ससमय हो रहा है। बैठक में कन्या सुमंगला, कन्या विवाह, सिंचाई, टेल की सफ़ाई, मुख्यमंत्री आवास, पीएमजेआरवाई, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री स्वरोज़गार, किसान फसल योजना, नलकूप निर्माण, मनरेगा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा वृक्षारोपण आदि योजनाओं की प्रगति के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के अलावा शासन के निर्देशानुसार ससमय कार्य सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बाल सेवा योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है ,इसमें किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि इस योजना से आच्छादित बच्चों को अभ्युदय योजना से भी जोड़ने का काम किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को श्रमिकों का पंजीकरण अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी तक समय अंतर्गत अवश्य उपलब्ध करा दी जाए, इसके साथ ही कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन कर वितरित कराया जाए।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!