विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने काला फीता बांध कर किया कार्य निर्धारित आठ की जगह नौ घंटे कार्य कर विरोध दर्ज कराया

मुकीम अहमद अंसारी

 

सहसवान। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं उसके सहयोगी निगमों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने के चलते कॉरपोरेशन का ध्यान कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ आकृष्ट करने के लिए उप्र पावर कारपोरेशन निविदा/सविदा कर्मचारी सघं लखनऊ द्वारा प्रदेश व्यापी सात चरणों में किये जाने वाले ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत विद्युत वितरण खंड चतुर्थ उझानी बदायूं के 12 विद्युत उपकेंद्रों के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार को काला फीता बांधकर निर्धारित आठ के स्थान पर नौ घंटे कार्य किया। विद्युत उपकेंद्र सहसवान, मुजरिया, जरीफनगर, उझानी, रिसौली, भूडा भदरौली, कादरचौक, दहगवां के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर काला फीता बांधकर कार्य किया। उन्होंने कॉरपोरेशन से ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर समान कार्य का समान वेतन देने की मांग की। इस दौरान मुनेंद्र यादव, सतपाल शर्मा, अनिल पाल, भोजराज सिंह, राम प्रकाश भारती, नरेश, पिंकू तोमर, धीरेंद्र शर्मा, सोहन पाल, कामिल खान, राजीव, श्याम सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!