रामबरन वर्मा ने किसानों के अनेक बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ की चर्चा.)

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

बारावंकी । आज किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा ने किसानों के अनेक बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ की चर्चा.)

जिस सेटेलाइट से बाराबंकी के अंधे बहरे गूंगे अधिकारियों को किसान की पराली का धुंआ दिखता है उस सेटलाइट से किसान के धान की फ़सल का नुक़सान नहीं दिखाई देता है ? किसानो के पूरे सीजन में की गई मेहनत पर पानी फेर दिया इस बारिश ने जिसके जिम्मेदार भ्रष्ट्र अधिकारी हैं बड़े बड़े नालों की और रजबाह की बरसात के समय से पहले सफाई न होने के कारण आज किसानो को यह दिन देखना पड़ रहा है । जो बहुत ही दुखद….है किसान अन्नदाता है किसानों के द्वारा उगाऊ अनाज को यही अधिकारी खाते हैं फिर भी किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं करते इतना भेद भाव किसानो के साथ क्यों किया जाता है ये पूछता है बाराबंकी का हर एक किसान ..
जल्द ही जनपद बाराबंकी का अंधा प्रशासन किसानो के सभी बिंदुओं पर संज्ञान ले वरना किसान अपने आप खुद का फैसला लेने पर विवश होगा
जिसके जिम्मेदार खुद बाराबंकी का शासन प्रशासन होगा

Don`t copy text!