जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने कहा कि सोशल ऑडिट गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न होनी चाहिए।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। बुधवार को मसौली ब्लाक मुख्यालय पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार की अध्यक्षता मे वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना अन्तर्गत करायें गये कार्यो एवं प्रधानमंत्री आवासों में किये गये संपरीक्षण सोशल आडिट किया गया जिसमे मौके पर कार्य को देखते हुए फाइल अवलोकन करते हुए समुचित आपत्ति तथा आपत्तियों के निस्तारण नियमानुसार किये जाने के निर्देश दिये गये।
जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने कहा कि सोशल ऑडिट गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न होनी चाहिए। सोशल ऑडिट में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की कमियां निकल कर के सामने आनी चाहिए। कार्यदायी संस्था अगर कोई चूक करेगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम रोजगार सेवक तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सोशल ऑडिट की तैयारी पूरी करें, जिससे टीम को कोई परेशानी न हो। डीडीओ भूषण कुमार ने ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व बीआरपी से बात करते हुए कहा कि हमारा मकसद गुणवत्तापूर्ण सोशल ऑडिट कराना है। सोशल ऑडिट टीम एक्चुअल फैक्ट को प्रकाश में लाएं, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश है कि सोशल ऑडिट के पूर्व अभिलेख उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्व में सोशल ऑडिट में पाई गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण को यथा शीघ्र जमा किया जाए, जिससे एटीआर कंप्लीट हो सके इसके आलावा डीडीओ ने समस्त स्थलों पर एसआईवी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा, एडीओ एजी देवेंद्र कुमार, एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, स्थापना अनिल दुबे,जेईएमआई अरुण कुमार व्यास पंचायत सचिव मो आकिब, जैसराम संजीव कुमार महेश प्रताप सिंह कमलेश कुमार प्रताप नरायण, उत्तम वर्मा, बीना, सौम्या सिंह सहित रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Don`t copy text!