दुर्गा जागरण कमेटी के द्वारा मां भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया गया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। शारदीय नवरात्रि ज्यो त्यो करीब आता जा रहा हैं वैसे ही कार्यक्रम स्थलों पर जागरण एव कवि सम्मेलन के आयोजनों की धूम बनी हुई है। शनिवार की रात्रि को बांसा के श्री मां दुर्गा मंदिर परिसर में जय महाकाल जागरण परिवार अयोध्या के द्वारा दुर्गा जागरण कमेटी के द्वारा मां भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया गया वही कटरा मसोली मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
ग्राम बांसा मे आयोजित जागरण मे मां की भेंटो के साथ भव्य राधा रानी , प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और सीता आदि की कई सुन्दर झलकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गायक सुरेन्द्र कुमार ने गणेश वंदना से शुरू किया, गायिका आराधना मिश्रा ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, सुरेन्द्र कुमार ने नवरात्र आई है चलो माता रानी के दरबार में बुलावा आया है। ऐसे एक के बाद एक मां की भेंट एवं झांकियां प्रस्तुत की गई। भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिय।पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सचिन मौर्य, ओम प्रकाश वर्मा, भुल्लन वर्मा, अरुण सिंह,मनु ,राजपूत पवन विश्वकर्मा, संजय यादव, दीपक सोनी, अरुण सिंह,राम मिलन यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
[
कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कवि रवि अवस्थी ने मां सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बेटी जन्म को बधाई,बेटी है अभिशाप। विनय शुक्ला ने कहा कि जिनको लगा है अभी प्यारा इण्डिया, हारने पर पे क्या कहेंगे हारा इण्डिया।अतुल मौर्या ने कहा कि मैंने तो सिर्फ एक तरफ प्यार किया है। प्रवीण राठौर ने कहा कि जिसको जीवन भर कष्टों ने पाला हो दुलराया हो,दर्द चुभन से ज्यादा उसको बोलो प्यारा होगा कौन। जमुना प्रसाद पाण्डेय अबोध ने कहा कि अगर योगी बाबा कुंवारे न होते,तो बसपा,सपा वाले हारे न होते। योगेश चौहान ने कहा कि किया प्रेम शेखर सुभाष ने भारती से,बीर बलिदानी का चरित्र बनना पड़ा। संध्या त्रिपाठी ने कहा कि पर्वत के शिलाखंडो को कंचन कर लिया हमने, अपने देश की मिट्टी को चंदन कर लिया हमने।
आशीष आनन्द ने कहा कि उपहार में मिली है हमको पर्स कई बार,पर पर्स ही मिली कभी पेसा नही मिला।
इस मौके पर प्रेम नन्द वर्मा, अमित कुमार पटेल,रतन प्रकाश,शानू यादव,विधा प्रसाद, महेंद्र प्रताप सिंह, अंकित वर्मा, अर्जुन वर्मा, विन्ध्येश्वरी वर्मा सहित लोग मौजूद थे।