घायल गौवंश के इलाज को आगे आये समाजसेवी

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। विकासखंड पूरेडलई अंतर्गत पंडित पुरवा गाँव मे बीते एक सप्ताह से कटीले तारो से घायल होकर एक गौवंश भूख और प्यास से तड़प रहा था, जब इस बात की जानकारी समाजसेवी को हुई तो मौके पर पहुँच गए और पशु चिकित्सको को बुला इलाज करवाया। जानकारी के अनुसार एक तरफ किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने की खातिर बाजार में बिक रहे तरह तरह के कटीले तारो का प्रयोग कर रहा है जिससे फसल तो नुकसान होने से बच जाती हैं लेकिन इसकी चपेट में आकर बेजुवान जानवर घायल हो जाते है और भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ देते है। ऐसा ही एक वाक्या विकास खंड के पंडित पुरवा मजरे शिकरोहरा गांव में देखने को मिला। जहाँ एक कटीले तारो से घायल गौवंशज बीते सप्ताह से गांव के करीब बाग में भूख और प्यास से तड़प रहा था। जब इसकी जानकारी समाजसेवी विपिन तिवारी को हुई तो वह ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँच गए और देखा की एक घायल गौवंशज दर्द से तड़प रहा श्री तिवारी ने सर्वप्रथम चारे और पानी की व्यवस्था कराई उसके बाद पशु डाक्टर से फोन पर संपर्क किया। कुछ ही देर बाद पशु चिकित्साको की टीम मौके पर पहुँच गई, और दर्द से तड़प रहे गौवंश का इलाज शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय लोगो को हुई तो सभी ने समाजसेवी की भूरी भूरी  प्रसंसा किया। श्री तिवारी ने बताया की इससे पूर्व भी दर्जनों घायल पशुओं गौवंशजो का इलाज करवा चुके है। इस दौरान मुख्य रूप से रमाकांत तिवारी, तिलक राम तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, विवेक तिवारी, अश्वनी तिवारी, सूबेदार, राजकुमार, विनोद, अजय आदि लोग मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!