प्रदेश के मुखिया के आदेश पर जिले मे लगा लाॅक डाउन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, दवा, राशन की दुकाने खुली रही

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के मुखिया बाबा आदित्यनाथ ने पुरे प्रदेश को लाँकडाउन करने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पुरी तरह सतर्क हो गई है ओर लोगो को अपने घरो मे रहे बाहर ना निकले। जिलाधिकारी ड़ा आदर्श कुमार भी अपने विभाग के साथ जिले का दौरा कर रहे है ओर किसी से भी घरो से बाहर ना निकलने की अपील की है। इसके अलावा लाउड़स्पीकर से एलान करके लोगो को सतर्क रहने को कहा जा रहा है । कोरोना वायरस एक गम्भीर बीमारी है इससे बचाव का एक ही उपाय है की आप अपने को पुरी तरह साफ रखे। उत्तर प्रदेश मे कोरोना का वायरस पुरी तरह फैल रहा है । प्रदेश को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश के हर जिले को पुरी तरह से सील रखा गया है। किसी को भी ना अन्दर आने दिया जा रहा है ओर ना ही बाहर जाने दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर चैकन्ना है । वहीं डाक्टरो की टीम को लगाया गया है जिला अस्पताल मे मरीजो को लेकर तय्यारी पुरी कर ली गई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिये डाक्टर भी तैयार नजर आ रहे है। जिले की सीमा आरएसघाट के पास बेरियर लगाकर पुलिस आने-जाने वालो पर नजर रखे हुवे है। जरूरत मांदो को ही अंदर व बाहर जाने दिया जा रहा है। वहीं लखनऊ से सटे बाराबंकी की सीमा पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहाँ पर देखा गया है की अक्सर बेवजह लोग लखनऊ जा रहे थे तो पुलिस के जवानो ने जब उनको रोका तो उलटा पुलिस से ही उलझ गए लेकिन जब पुलिस सख््ती से पेश आई तो लोग वहाँ से खिसक लिये। जबसे प्रदेश के मुखिया बाबा जी ने प्रदेश को लाँकडाउन के आदेश दिए है तबसे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिये अपने घरो से निकल पड़े। पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्रो का दौराकर लोगो से मास्क व सेनिटाइजार के साथ बाहर निकलने की हिदायत दे रहे है। लेकिन जरूरत हो तभी निकले बेवजह ना निकलने की हिदायत दी गई है। जिले के एसपी ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा है की लाॅकडाउन का उलघन करने वालो पर सख््ती से पेश किया जायेगा। एसपी ने ये भी कहा की अगर कोई भी इसका उलघन करेगा तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

विदेश से लौटे युवक पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेेत्र के चिरैया पुरवा निवासी इमरान पुत्र अमीर जो बीते दिनों सऊदी अरब से अपने गांव आया था उक्त व्यक्ति को चैकी इंचार्ज बेलहरा द्वारा कोरोना वायरस महामारी बीमारी से संबंधित अपने घर मे रहने के लिए कहा गया था की वह अपने घर मे रहेगा और किसी से नही मिलेगा और न ही कही बहार जाएगा परन्तु उपरोक्त क्यक्ति द्वारा इस आदेश का पालन नही किया गया जिसके संबंध में 23 मार्च को इमरान के विरुद्ध थाना मोहम्मद पुर खाला जनपद बाराबंकी पर मुकदमा अपराध संख्या 123, 2020 धारा 188, 269, 270, आई पी सी व धारा 15 उत्तर प्रदेश महामारी कोविद 19 नियमावली 2020 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

दोगुना दामों पर बिक रही सब्जियां

मसौली बाराबंकी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए साप्ताहिक बाजारों के बंद होने के चलते लोग सब्जी खरीदने के लिए भटकते नजर आये। यदा कदा जगह खुली दुकानों पर दोगुने दामो पर बिक्री हुई। कोरोना वायरस एव बन्दी से आशंकित खरीदारों की भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने सब्जियों के दाम दो से चार गुना वसूल किए। थोक में 13 रुपये किलो बिक रहा आलू का भाव 25 रुपये हो गया वहीं प्याज का भाव 20 रुपये किलो और 15 रुपये किलो का टमाटर 40 से 60 रुपये किलो में बिका। लौकी एव कद्दू के भाव 40 रुपए प्रतिकिलो तक वसूले गए। हरी धनिया एव हरे मिर्च के मनमाने दाम वसूले गये। इससे लोगों को पहले ही अपेक्षा अधिक राशि खर्च करनी पड़ी। सफदरगंज में खुली सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीदने पहुंचे रानीगंज निवासी विश्वनाथ त्रिवेदी ने बताया कि उसे सब्जी के दाम पहले के भाव से दोगुने मिले। सरकार को दुकानदारों की ओर से की जा रही कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। वही कस्बा सफदरगंज रेलवे स्टेशन एव हनुमान मंदिर के निकट कुछ चाय के होटल खुले मिले जिन पर लोगो का जमावड़ा देखा गया।

 

कोरोना वायरस को लेकर सभासदो ने करवाया दवा का छिड़काव

बाराबंकी। कोरोना वायरस से निपटने के लिये भाजपा के फेयर ब्राण्ड नेता व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रंजित बहादुर श्रीवास्तव (लाला) ने भी कमर कस ली है उन्होंने सभासदो को निर्देश दिये की अपने अपने वार्डों की साफ सफाई व दवा की छिड़काव किया जाये । दुर्गपुरी वार्ड के सभासद सादिक हुसैन ने अपने वार्ड मे माछर मारने वाली दवा का छिड़काव किया । अस्करी नगर, रफी नगर, लाइन पूर्वा, अभय नगर के अलावा कई जगहों पर भी दवा डाली जा रही है। तो वहीं रसूलपुर वार्ड के सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह “ज्ञानू” ने भी कोरोना से लड़ने के लिये अपने वार्डों मे युद्धस्तर अभियान चला रखा है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ  नालियों मे दवा का छिड़काओ किया जा रहा है। यही हाल नेहरू नगर के सभासद मोहम्मद फैसल ने कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने क्षेत्रो मे दवा का छिड़काव किया गया है। आवास विकास वार्ड के सभासद ने भी दवा का छिड़काव किया है। जहाँ एक ओर पुरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर दहशत मे है प्रदेश की सरकार ने लोगो से कोरोना वायरस को लेकर हिदायत दी है तो वहीं जिले के भाजपा के फेयर ब्राण्ड नेता व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रंजित बहादुर श्रीवास्तव ने कहा की हमारी पुरी कोशिश है की शहर की साफ सफाई की पुरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की हमें भगवान पर पुरा विश्वास है की बाराबंकी मे कोरोना वायरस हमारा कुछ नही बिगाड़ सकती है। श्री श्रीवास्तव ने प्रधानमन्त्री मोदी का जनता कर्फ्यू समर्थन करते हुवे कहा की इससे कोरोना वायरस को मात दिया जा सकता है।

 

लाक डाउन का फरमान जारी होते ही पुलिस हुई सक्रिय

बन्द हुई दुकाने, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

मसौली बाराबंकी। शासन से लाक डाउन का फरमान जारी होते ही सक्रिय हुई पुलिस द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर कस्बे व चैराहों की दुकानों को बंद करवा दिया गया, जिससे क्षेत्र में सन्नाटे का माहौल रहा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी उक्त फरमान के बाद मसौली पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए  क्षेत्र के कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागाँव, शहाबपुर, सआदतगंज, त्रिलोकपूर, बिन्दौरा समेत अन्य चैराहों कि दुकानों को प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत, चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक राजकुमार ने अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर ध्वनि यंत्र के माध्यम से आवश्यक  दिशा निर्देश देते हुए जारी हुए शासनादेश के पालन के लिए लोगों से सहयोग कि अपील की। साथ ही उन्होंने भी कहा कि यदि किसी के भी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

अपने अपने घरो मे रहे लाकडाउन हुआ लागू

सिद्धौर बाराबंकी। लाक डाउन की सूचना कोठी थानाध्यक्ष शैलेश यादव व कोठी प्रधान माहेजबी के संयुक्त नेतृत्व में लाउडस्पीकर से दी गई। इस दौरान लोगों से घरों के बाहर न निकलने व दुकानें नही खोलने की अपील की गई।बुधवार से शुरू हो रहे 9 दिवसीय नवरात्रि पर्व पर घरों में ही पूजन अर्चन करने के साथ मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बजाय घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की गई। पुलिस ने धारा 144 का उल्लेख करते हुए दो से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित न होने को कहा है। वही संदिग्ध व बाहर से आए हुए व्यक्तियों के सूचना थाना पर देने की अपील की गई। पुलिस कैसरगंज, सेमरावा, मुबारकपुर, भानमऊ, इब्राहिमाबाद, सदरपुर चैराहा, भानमऊ चैकी, धौराहरा, छतौरा व कोठी आदि जगहों पर अपील की।इस दौरान खुली मिली दुकानों को पुलिस द्वारा बंद कराया गया। क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों को भी बंद कराया गया। इस मौके पर दरोगा लक्ष्मीकांत, विजय सिंह राठौर, एसएसआई प्रदीप यादव, प्रियाशु यादव, प्रिंस, वेद प्रकाश, आशीष, अमित, रश्मि मिश्रा समेत कोठी प्रधान माहेजबी, मुशीर कुरेशी, बिंन्नू मिश्रा, कौशल पाठक व उत्तम आदि मौजूद रहे।

 

सभासद अध्यक्ष ज्ञानू ने लोगो से घरो मे रहने की अपील

बेवजह अपने घरो से ना निकलेरू सादिक

बाराबंकी। नोवेल कोरोना वायरस को लेकर  प्रदेश के कई जिलो मे लाँकडाउन घोषित कर दिया गया है। लोगो से अपने घरो मे रहने की हिदायत दी गई है जिसका जनता पालन भी कर रही है। वहीं नगर पालिका परिषद सभासद अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह “ज्ञानू” ने सभी सभासदो से अपील की है की आप लोग कुछ दिनो के लिये अपने दोस्तो रिश्तेदारों व भाईचारा फोन पर ही निभाये । श्री ज्ञानू ने आगे कहा की अगर कोई किसी के घर जाता है तो दरवाजा नही खुलता है तो इसमें बुरा ना माने। सादिक हुसैन “सभासद” ने कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरुक करते हुवे कहा की आप लोग बेवजह अपने घरो से बाहर ना निकले। उन्होंने आगे कहा की अगर कोरोना को खत्म करना है तो हम सभी लोग सतर्क रहे। एक दूसरे से कम मिले अपने घर पहुँचते सबसे पहले साबुन से हाथ धोये। श्री हुसैन ने आगे कहा की जहाँ एक ओर पुरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है तो वहीं हम सबकी जिम्मेदारी बनती है की सतर्क रहे दूसरो को भी सतर्क रहने की हिदायत दे। कोरोना वायरस का आलम ये है की लोग दहशत मे है। इससे बचने के लिये हर कोई उपाय ढूँढ रहा है।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!