काम करो, सावधानी बरतो, हम कर्म योद्धा हैं: शशि “समस्त सभासद कोरोना के विरुध नगर के प्रहरी बने”

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। चेयरमैन शशि श्रीवास्तव के आदेश पर नगर पालिका परिषद को पूरी तरह से सेनिटाइस किया गया। नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना वाइरस को बहुत गम्भीरता से लिया है हर जरूरी कदम उठाने में कोई कसर नही छोड रही है।चेयरमेन शशि श्रीवस्तव ने मंगल वार को नगर परिषद को सेनिटाइस किए जाने पर परिषद के हर अनुभाग का निरीक्षण किया उनको हर कमरे में सेनिटाइस के साथ साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव , फॉगिंग , सेनिटाइसर का छिड़काव मिला। उन्होंने समस्त अधिकारी व कर्मचारी से कहा “काम करो सावधानी बरतो, हम कर्म योद्धा हैं”।उन्होंने ने भी दफ्तर में बैठ कर जरूरी काम किया चेयरमेन ने सभासदों को भी जिम्मेदारी देते हुए कहा जनता की हर सम्भव मदद करो साथ ही प्रत्येक परिवार से मिलकर जागरूक करो कि लोग घर में ही रहें तथा साफ सफाई के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो मैं भी हर वक्त उपस्थित रहूँगी । उन्होंने समस्त सभासदों से कोरोना के विरुध नगर के प्रहरी बनने को कहा । चेयरमेन पति श्री रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने बताया पानी के टैंकर से पूरे शहर में सोडियम हैपोक्लोराइडीकरण कराया जा रहा है इस छिड़काव से हानिकारक कीटाणु का नाश किया जा रहा है इसे एक पानी के टैंकर में (5000 लीटर पानी) 50लीटर सोडीयम हैपोक्लोराइड मिलाया जाता है। यह छिड़काव प्रतिदिन किया जाता रहेगा । स्प्रे मशीन द्वारा भी सोडीयम हैपोक्लोराइड सलूशन से भी सेनिटाइस किया जा रहा है। उन्होंने बताया वार्ड वाइस मैलाथियान मिलाकर फॉगिंग भी कराई जा रही है। चेयरमेन ने अधिशाशी अधिकारी वी०के० श्रीवास्तव को और ज्यादा अच्छी तरह से वार्डों को भी सेनिटाइस करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ‘ज्ञानू’, पंकज मिश्रा, मो०फैसल, मो०आसिफ, बाबुल सभासद, जलकल अभियंता बृजेश श्रीवास्तव, सफाई लिपिक अजीत प्रताप सिंह,पवन शुक्ला सहित तमाम सभासद एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!