असहायो व मजदूरों की मद्द को आगे आये कांग्रेसी
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश
बाराबंकी। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तथा प्रदेशीय नेतृृत्व के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने दूसरे प्रदेशो से कोरोना महामारी के भय से पलायन को मजबूर गरीब, असहाय, एवं मजदूरो के खाने के लिये अपने आवास पर लंच पैकेट को तैयार कर अयोध्या-बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुँचकर राहगीरो को खाने के लिये लंच पैकट दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने 400 से ज्यादा भोजन के पैकट को तैयार कराकर बाराबंकी रेड-क्रास की सहायता से तैयार लंच पैकट को अयोध्या-बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाकर कर पलायन को मजबूर लोगो में वितरित करवाया। इस अवसर पर बाराबंकी रेड-क्रास शाखा के सदस्य शकील अहमद एवं प्रदीप सारंग विषेष रूप से मौजूद थे। भोजन पैकट वितरित करने वालो में मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, फरहान वारसी, कमल भल्ला, दानिश खान, जयंत गौतम आदि कांग्रेसजन मुख्यरूप से मौजूद थे।
बाक्स
ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सूरतगंज बाराबंकी। कोरोना नामक संक्रमण से निपटने के लिए जहां भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से अपील कर रहे हैं कि आम जनमानस भीड़ का हिस्सा ना बने वही जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत महमूदपुर के ग्राम प्रधान अमीर सिंह ने ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को डिटॉल साबुन का वितरण कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक आधे घंटे के अंतराल में कम से कम बीस सेकेंड तक हाथ धोएं और अपने परिवार से भी उचित दूरी बनाए रखें जिससे कोरोना संक्रमक से अपने आप सहित पूरे समाज को बचाया जा सके यह हम सभी की जिम्मेदारी है।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की सराहना की है।
भाजपा नेता ने राहगीरों को बांटे लंच पैकेट
बाराबंकी। रविवार को बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल निकलने वाले राहगीरों के लिए बाराबंकी के कचेहरी और बस स्टैंड के साथ ही रेलवे स्टेशन पर श्री शंकर हॉस्पिटल बाराबंकी द्वारा रास्तें में जाने वाले अन्य जिलों के भूखे व प्यासे राहगीरों को लाकडाउन के पांचवे दिन लंच पैकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता व समाजसेवी शिव स्वामी वर्मा ने सभी राहगीरों से अपील की आप सभी लोग सकुशल अपने घर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनो वायरस(कोविड19)को लेकर घोषित 21 दिनों के लाकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। इस मौके पर अंकुर वर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, मयंक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना महामारी को लेकर फैली दहशत, लोग कर रहे पलायन, पुलिस ने कराया भोजन
मसौली बाराबंकी। कोरोना महामारी से देश में फैली दहशत के बीच दूर दराज शहरों से पलायन कर रहे राहगीरों के लिए दूसरे दिन भी मसौली पुलिस ने लोगो को रोककर खाना खिलाया तथा पैदल जा रहे लोगो को वाहनों पर बिठा कर रवाना किया। विदित हो कि कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में फैली महामारी के बाद गत 24 मार्च की मध्यरात्रि से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे महानगरों में रोजीरोटी के लिए गये हजारो असहाय गरीब काम धन्धा बन्द होने के बाद तमाम लोग वाहन न पाने की दशा में पैदल ही अपने अपने घरों की ओर चल पड़े हैं। गोण्डा, बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित अन्य जगहों पर पैदल जा रहे लोगो को देख प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए थाने के निकट न्यू मयूर ढाबा पर शनिवार से शुरू किया खाने की व्यवस्था आज भी जारी रही। उपनिरीक्षक मुश्ताक शाह, राजकुमार, गुलाममसुद, राजेश पटेल सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक इरफान खान के साथ लोगो को खाना खिलाने में जुटे रहे।
प्रभारी निरीक्षक ने राहगीरों को बांटे लंच पैकेट
बाराबंकी। कोरोना वायरस के कहर से उत्पन्न हुये संकट के समय में पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के साथ लोगों की मदद में भी अपना हाथ बटाना शुरू कर दिया है रविवार को ट्रकों और बसों में सवार होकर अपने घरों को जा रहे मजदूरों को प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी ने हैदरगढ़ के मुख्य चैराहे पर स्थित चैकी पर सैकड़ो लंच पैकैट की व्यवस्था कराकर लोगों को वितरित किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में विधिवत जानकारी भी दिया और संक्रमण से बचने के उपाय भी बताये। प्रभारी निरीक्षक के इस नेक कार्य पर समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लंच पैकेट बटवाने में पुलिस की मदद किया। इस दौरान सामजसेवी गनेश अग्रवाल, स्वामीदीन, शिव कुमार गुप्ता, अभिषेक, देवानंद पाण्डेय, विवेक गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे और लोगों को सेनेटाइजर से हाथ भी धुलवाया।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश