बदायूं। थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम उरैना में निजी भूमि पर लगने वाले बाजार के बदले एक व्यक्ति रंगदारी मांगने लगा तथा पैसे ना देने पर गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी दी जिस पर पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में शबनम बेगम पत्नी मसीहुद्दीन ने बताया की एक काफी समय से उसके खेत में बाजार लगता है प्रार्थिनी ने अपने बाजार का ठेका 2 वर्ष के लिए बबलू पुत्र अज्ञात निवासी आवला को दे दिया है परंतु ग्राम का ही सफीउल्लाह पुत्र समीउल्लाह ने उसे धमकी दी है कि वह बाजार के बदले उसे पैसे दे अगर वह पैसे नहीं देगी तो वह बाजार नहीं लगे देगा साथ ही उपरोक्त सफीउल्लाह ने घर आकर गाली गलौज भी की पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले सफीउल्लाह पुत्र समीउल्लाह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है l
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*