8 घंटे बाधित रही 250 गांवों की बिजली

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। 33 हजार विधुत लाइन के इंसुलेटर खराब होने के कारण रविवार को दिन में 12 बजे उपकेन्द्र मसौली में विधुत गुल होने से समाचार लिखने तक मरम्मत कार्य चल रहा था। विधुत उपकेन्द्र 250 गांव की 8 घण्टे बीत जाने के बाद भी बिजली सप्लाई चालू नही हो सकी था।जिसको लेकर क्षेत्र में पानी, मोबाइल चार्जिग आदि की समस्या से उपभोक्ता परेशान थे।

चन्दौली से उपकेन्द्र मसौली को आने वाले वाली 33 हजार के वी विधुत लाइन में फतेहसराया माइनर के निकट 33 हजार का इंसुलेटर खराब हो गया था। जिस कारण उपकेन्द्र मसौली में अचानक रविवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक गुल हो गई थी।जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को हुई। निर्देश पर कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू हुई किया। निरीक्षण शुरू हुआ तो फतेहसराया के निकट माइनर के पास इंसुलेटर खराब बढ़ा था।जिसकी मरम्मत कार्य शुरू हुआ। लेकिन समाचार लिखने तक बिजली संचालित नही हुई थी। एसडीओ राम गोपाल ने बताया कि रात 8 बजे तक बिजली सप्लाई शुरू हो जायेगी।

Don`t copy text!